होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Vivo T3x5G : अगले सप्ताह लॉन्च होगा विवो का यह धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

03:55 PM Apr 11, 2024 IST | Mukesh Kumar

Vivo T3x5G : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो भारतीय बाजार में Vivo T3x5G जल्द लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने हाल ही में इसके डिजाइन और कलर्स का खुलासा किया है। यह पिछले साल अप्रैल में पेश किए गए Vivo T2x5G की जगह लेगा। Vivo T2x5G में प्रोसेर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC दिया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में Vivo की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया है कि इस डिवाइस को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा। इसके साथ दिए गए वीडियो टीजर में इसके डिजाइन का भी अनाउंसमेंट किया गया है। यह फोन रेड और ग्रीन कलर्स में है। इसमें बैक पैनल के टॉप पर दाएं कोने में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है इसमें दो कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश है। इसके दांए कोने पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। Flipkart पर इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट पर कहा गया है कि इसका प्राइस 1500 रुपए से कम होगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रॉन चिपसेट दिया जायेगा।

Vivo T3x5G में 4 GB, 6GB और 8GB के RAM के ऑप्शन और 128 GB की स्टोरेज हो सकती है। इसमें 6.72 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Vivo T3x5G में 6000 mAh की बैटरी 44W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में Vivo ने Y100t को भी लॉन्च किया था। इसमें 6.64 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 है। कंपनी की Y सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे स्नो वाइट, फॉर माउंटेन ग्रीन और मून शैडो ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Vivo Y100t को चाइना में लॉन्च किया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुल एचडी (1080x2388) एलसीडी स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 है।

Next Article