Vivo S18 सीरीज आज होगा लॉन्च, इस फीचर के मामले में देगा iPhone को टक्कर, जानें संभावित स्पेसिफिकेशंस
चीन की दिग्गज कंपनी विवो अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों मे लगातार विस्तार करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने Vivo S18 सीरीज पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। आइए जानते हैं कि आप कैसे लॉन्च इवेंट देख सकते हैं और आगामी स्मार्टफोन्स में क्या कुछ नया मिल सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:-iPhone 15 Pro Max को मात देगा Samsung Galaxy S24 Ultra! मिलेगा ये धांसू फीचर्स
जानिए Vivo S18 सीरीज लॉन्च इवेंट कैसे देखें लाइव
Vivo S18 सीरीज को आज चाइना में एक इवेंट में उतारा जायेगा। यदि आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप Vivo के ऑफिशियली सोशल मीडिया अकाउंट्स Vivo Weibo पर जा सकते हैं। लेकिन चौकाने वाल बात यह है कि Vivo का लॉन्च इवेंट चीनी भाषा में होगा। ऐसी स्थिति में बिना चीनी भाषा को समझे सिर्फ विजुअल्स और नंबर्स देखने के अलावा कुछ समझ नहीं पायेंगे। Vivo S18 सीरीज 14 दिसंबर 2023 को दोपहर 2 बजे स्टैंडर्स समय (GMT 8) पर लॉन्च होगी।
Vivo S18 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Vivo S18 और Vivo S18 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स तक ब्राइटनेस होगी। Vivo s18e में डीमेंसिटी 7200, Vivo S18 में स्नैपड्रगन 7 जेन 3 और Vivo s18 Pro में डीमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज के लिए S18e और S18 स्मार्टफोन में 12जीबी रैम//256जीबी, 512जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। वहीं S18 Pro में 16जीबी रैम/512जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
Vivo s18e में 4800mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Vivo S18 और s18 Pro में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S18e के रियर में 50 MP का पहला कैमरा और दूसरा कैमरा 2MP का होगा। वहीं Vivo S18 में 50MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। और S18 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा होगा।