Vivo ने लॉन्च किए धांसू कैमरे वाले दो फोन, कम पैसों में मिलेगी DSLR की क्वालिटी!
चाइनीज मल्टीनेशन टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो फोटो लवर के लिए दो नए स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लेकर आया है। यह फोन मीडिया टेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से चलते हैं और इनमें IP68 रेटिंग डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए दी गई है। Vivo X100 की खास बात है उनका सबसे बड़ा कैमरा। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इमेज प्रोसेसिंग के लिए फोन्स में वीवो का इन-हाउस इमेजिंग प्रोसेसर भी दिया गया है।
Vivo X100 Pro की कीमत
Vivo X100 Pro के 16GB 152GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है। फोन को एस्टेरॉयड ब्लैक शेड में उतारा गया है। वहीं Vivo X100 के 12GB 256GB वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए और 16GB 512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए रखी गई है। दोनों फोन्स के लिए फिलहाल प्री बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और मेजर रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। SBI और HDFC बैंक के कार्ड्स के जरिए फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक कैशबैक और 8,000 रुपए तक अपग्रेड बोनस मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 6 हजार में Tecno ने लॉन्च किया Tecno Pop 8, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। ये ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें Vivo का नया V3 इमेजिंग प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच टाइप सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है। इसके टेलीफोटो कैमरा में 4.3X ऑप्टिकल जूम मौजूद है। प्राइमरी कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दोनों में 100x डिजिटल जूम का भी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा भी मौजूद है। Vivo X100 Pro की बैटरी 5,400mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Vivo X100 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X100 के सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और प्रोसेसर के स्पेसिफिकेशन्स प्रो मॉडल जैसे ही हैं। हालांकि, Vivo V2 चिप दिया गया है। इस फोन में भी Zeiss ब्राडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64MP सुपर टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स