For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo G2, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

03:50 PM Jan 19, 2024 IST | Mukesh Kumar
90hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ vivo g2  जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चीन की जानी-मानी कंपनी विवो ने अपनी G सीरीज Vivo G2 को लॉन्च कर दिया है। Vivo G2 में 6.56 इंच का एचडी+रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 13 आधारित Origin Os 3 पर रन करता है। इस स्मार्टफाने में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियर में मेन कैमरा के रूप में मौजूद है। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

जानें Vivo G2 की कीमत

यह स्मार्टफोन 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 1199 युआन यानी 14000 रुपए और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 1499 युआन यानी 17700 रुपए, 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 1599 युआन लगभग 18800 रुपए, 8GB+256 वेरिएंट के लिए 1899 युआन यानी 22500 रुपए में आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी सिंगल डीप सी ब्लैक कलर में पेश किया है।

Vivo G2 स्पेसिफिकेशंस

Vivo G2 में 6.56 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 1612x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित ओरिजिन OS 3 पर रन करता है। फोन में डिस्प्ले के भीतर कंपनी ने टियरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया है। नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप किया गया है। रियर में फोन सिंगल 13 मेगापिक्सल कैमरा कैरी करता है जिसके साथ में कंपनी ने एलईडी फ्लैश को भी जगह दी है।

Vivo G2 में प्रोसेसिंग के लिए Dimensity 6020 चिपसेट मौजूद है जिसे 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4x RAM की पेअरिंग मिली है। स्टोरेज स्पेस की बात की जाए तो यह 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Vivo G2 में स्मार्टफोन मेकर ने 5000mAh बैटरी दी है जिसके साथ में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। इसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 GPS, 3.5 एमएम हेडफोन जैक की कनेक्टिविटी है। फोन में सुरक्षा की दृष्टि से साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

.