For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ajmer News: विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, अजमेर दरगाह में किया था शिव मंदिर होने का दावा

10:49 PM Nov 30, 2024 IST | Dipendra Kumawat
ajmer news  विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी  अजमेर दरगाह में किया था शिव मंदिर होने का दावा

Ajmer News: सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गुप्ता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट में एक वाद दायर किया था. उसके बाद उन्हें कनाडा से एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल के माध्यम से धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा- "तुमने अजमेर दरगाह का वाद दायर करके बहुत बड़ी गलती की है. तुम्हारा सिर कलम कर दिया जाएगा." इसके बाद उन्हें भारत से भी एक फोन आया, जिसमें गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई.

Advertisement

कनाडा से आई धमकी की कॉल

विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्हें दो कॉल की गई है. एक भारत से और दूसरी कनाडा से आई है. कनाडा से आई कॉल में उन्हें धमकी दी गई कि आपने अजमेर दरगाह का केस फाइल कर बहुत बड़ी गलती कर दी. अब आपकी गर्दन काट दी जाएगी, सिर कलम कर दिया जाएगा. विष्णु गुप्ता ने कहा कि ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं है हम कानून के तहत काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है और हम कोर्ट के माध्यम से अपने मंदिरों को वापस लेकर रहेंगे और अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था है और रहेगा.

शिकायत कराई दर्ज

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के बारह खंबा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और कानूनी तरीके से अपना हक मांग रहे हैं. गुप्ता ने कहा- हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और हम किसी धर्म या जाति के लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं. हम केवल यह साबित करना चाहते हैं कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर है और हम इसे कानूनी रास्ते से वापस लेंगे.

.