For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Virat Kohlis 10th Marksheet Viral : विराट कोहली गणित में थे कमजोर, 10वीं कक्षा की मार्कशीट हुई वायरल

08:06 PM Mar 30, 2023 IST | Sanjay Raiswal
virat kohlis 10th marksheet viral   विराट कोहली गणित में थे कमजोर  10वीं कक्षा की मार्कशीट हुई वायरल

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के बेमिसाल खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। विराट कोहली की ओर से शेयर की पोस्ट कुछ ही पलों में वायरल हो जाती है। विराट कोहली के फैंस उनके द्वारा शेयर की जाने वाली छोटी से छोटी बात पर भी ध्यान देते हैं। वहीं अब विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विराट कोहली ने खुद अपनी 10वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड पोस्ट करते हुए लिखा, यह कितना अजीब है कि चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक होती हैं।

Advertisement

अंग्रेजी में सबसे ज्यादा, गणित में आए थे कम नंबर

विराट कोहली द्वारा शेयर की रिपोर्ट कार्ड पर छपी जानकारी के अनुसार, उन्होंने साल 2004 में दिल्ली के सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से 10वीं कक्षा पास की थी। इस दौरान विराट कोहली दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे। विराट कोहली के रिपोर्ट कार्ड से पता चलता है कि 10वीं में उनके कुल 69 फीसदी अंक थे। विराट ने सबसे ज्यादा अंग्रेजी में 83 हासिल किए थे। विराट के हिंदी में 75, विज्ञान में 55, सामाजिक विज्ञान में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक मिले थे। जबकि उन्हें सबसे कम गणित में 51 अंक मिले थे। बता दें कि विराट ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि गणित विषय उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। हालांकि, किसी कारण से, कोहली ने जल्द ही इस पोस्ट को हटा दिया। लेकिन उनके फैंस ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को वायरल कर दिया।

IPL में नजर आएंगे विराट कोहली…

बता दें कि आईपीएल के नए सीजन का 31 मार्च यानी शुक्रवार से आगाज हो रहा है। इस साल शुरू हो रहा आईपीएल का 16वां सीजन में 10 टीमें खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे। इस बीच, आरसीबी 2 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस साल विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं और कहीं न कहीं आरसीबी का प्रदर्शन उनके फॉर्म फॉर्म पर ही निर्भर करता आया है। कोहली का अच्छा फॉर्म आरसीबी के लिए अच्छे संकेत हैं।

.