होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

2 दिन में 39% चढ़ा केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का शेयर, चुकाया 66 फीसदी कर्ज

05:43 PM Sep 11, 2023 IST | Mukesh Kumar

पैनी स्टॉक विकास इकोटेक लिमिटेड (Vikas Ecotech Limited) के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19.48% फीसदी की तेजी के साथ 4.60 रुपए पर पहुंच गया हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 वीक का अपना नया हाई बनाया है। बता दें कि विकास इकोटक बीते शुक्रवार को 3.87 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 दिनों में 39 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का सबसे लो लेवल 2.38 रुपए है। कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है। इस कंपनी का कारोबार केमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

मार्च 2024 तक कर्ज मुक्त होगी कंपनी
विकास इकोटेक ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपने पूर्व-निर्धारित कर्ज घटाने से जुड़े प्रोग्राम के तहत 50 मिलियन रुपए यानी 5 करोड़ रुपए बैंकर्स को चुकाया हैं। कंपनी ने 31 मार्च 2024 तक अपने कारोबार को कर्ज-मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। विकास इकोटेक का मार्केट कैप 367 करोड़ रुपए है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 53.33 फीसदी तक की तेजी आई है।

कंपनी ने चुकाया 66 फीसदी का कर्ज
विकास इकोटेक कर्ज मुक्त होने के प्रोग्राम के तहत अगस्त-सितंबर 2021 में शुरु हुआ था। विकास इकोटेक ने जब से लेकर अबतक बैंकर्स को 105.2 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया है। बता दें कि कंपनी पर 161.2 करोड़ रुपए का कर्जा था। अब विकास इकोटेक पर 55 करोड़ रुपए का कर्जा बचा है। कंपनी ने 24 महीने में अंदर ही पीक लेवल से 66 फीसदी कर्ज चुका दिया है।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

विकास ईकोटेक लिमिटेड नई दिल्ली की एक कंपनी है जो स्पेशलिटी पॉलीमर और स्पेशलिटी एडिटिव्स एंड केमिकल बनाने का काम करती है। कंपनी प्लास्टिक एंड रबड़ इंडस्ट्रीज के लिए कामकाज करती है।

Next Article