होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जयपुर: MNIT में नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों और स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

श के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को जयपुर की मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में होंगे। एमएनआईटी में उपराष्ट्रपति शिक्षाविद् संवाद बैठक ‘एनईपी-2020’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
10:50 AM Jun 23, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को जयपुर की मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में होंगे। एमएनआईटी में उपराष्ट्रपति शिक्षाविद् संवाद बैठक ‘एनईपी-2020’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान धनखड़ बैठक में भाग लेने के साथ ही संस्थान के स्टूडेंट्स से भी मिलेंगे। एमएनआईटी निदेशक प्रो. एन पी पाढ़ी ने बताया कि उपराष्ट्रपति शिक्षाविद् संवाद बैठक के दौरान शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्णपहलुओं और एनईपी-2020 के महत्व पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, निदेशकों, प्रधानाचार्यों, एमएनआईटी के डीन आदि के साथ चर्चा करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan PTET Result 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

छात्रों से करेंगे इंटरेक्शन

उपराष्ट्रपति संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों के ऐसे छात्रों से रूबरू होंगे जिन्होंने शिक्षा, खेल और उद्यमिता डोमेन में अच्छा प्रदर्शन किया है। छात्रों के साथ उपराष्ट्रपति की चर्चा का यह कार्यक्रम संस्थान परिसर स्थित मालवीय सभागार, प्रभा भवन में आयेाजित होगा। बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति एनईपी 2020 और पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के बारे में बात करेंगे।

छात्र भी एमएनआईटी में एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के बारे में विचार साझा करेंगे। एनईपी-2020 में शिक्षा में लचीलापन बढ़ाने और इसे छात्रोन्मुखी बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में स्टूडेंट्स के सुझाव अहम हो सकते हैं। इसी को देखते हुए उपराष्ट्रपति का स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन रखा गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर की बेटी ने एजुकेशन के साथ खेलों में भी गाड़े झंडे, ऑस्ट्रेलिया में बनीं मोटिवेशन फेस

प्रदर्शनी का होगा उदघाटन

प्रदर्शनी का होगा उदघाट्न उपराष्ट्रपति एमएनआईटी जयपुर की ओर से वर्ष पर्यन्त चलने वाले शिक्षा मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का उदघाट्न भी करेंगे। इस प्रदर्शनी में शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत एमएनआईटी की ओर से लिए गए इनीशिएटिव का प्रदर्शन किया जाएगा। उपराष्ट्रपति एमएनआईटी परिसर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधारोपण भी करेंगे।

Next Article