उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री आज जाएंगे सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सीकर आएंगे. दोनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पंडित जी की प्रतिमा का होगा अनावरण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अनिल कुमार राय ने बताया कि पंडित जी के 108 वीं जयंती पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद यूनिवर्सिटी में ही बने ज्ञान पार्क का लोकार्पण किया जाएगा. आपको बता दे कि ज्ञान पार्क के हाईटेक तरीके से बनाया गया है. इसमें स्टूडेंट को वातानुकूलित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अनेकों हाईटेक चीज़े लगाई गई है.
यह रहेगी उपराष्ट्रपति और राज्यपाल के कार्यक्रम की रूपरेखा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 3.05 बजे पंडित जी की प्रतिमा का अनावरण और ज्ञान उद्यान का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले उपराष्ट्रपति तीन बजे 'एक पेड़,मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ बागडे करेंगे. विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र शर्मा होंगे. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना की जाएगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह को पौने चार बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे संबोधित करेंगे. विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं डॉ. महेश चन्द्र शर्मा भी विचार व्यक्त करेंगे.