11 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर वेटरनरी डॉक्टर्स, पशु चिकित्साधिकारी की बिगड़ी तबियत
जयपुर। राजस्थान के पशु चिकित्सक अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आंदोलनरत चिकित्स्कों में कई चिकित्स्क भूक हड़ताल पर भी बैठे है। इसी कड़ी में पिछले 148 घंटे से भूख हड़ताल कर रहे पशुचिकित्साधिकारी डॉ. जंगशेर अली खान की आज यानी सोमवार को तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते धरना स्थल पर वो बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
गौरतलब है कि मानव चिकित्सकों के समान ग्रेड पे, DACP और NPA समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पशु चिकित्सक 17 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक क्रमिक अनशन पर रहे। वहीं अब 10 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हुए है।ऐसे में पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे पशुचिकित्सक डॉ. जंगशेर अली खान की आज तबियत बिगड़ गई। वहीं अभी तक भूख हड़ताल कर रहे 8 पशुचिकित्सकों की तबियत बिगड़ चुकी है।
वहीं वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पशुचिकित्सक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर बिना कार्य बहिष्कार करे गांधीवादी पद्धति से अपना पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी चिकित्सक को कोई नुकसान होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।