For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के ग्रैंडस्लैम करियर का अंत, खिताब हारने पर हो गईं भावुक

12:02 PM Jan 27, 2023 IST | Jyoti sharma
दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के ग्रैंडस्लैम करियर का अंत  खिताब हारने पर हो गईं भावुक

दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर का आखिरी ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने  से चूक गईं। उन्हें हार के साथ अपने इस शानदार ग्रैंडस्लेम करियर का अंत करना पड़ा। टेनिस कोर्ट में एक ऐसा समय आया जब अपनी हार देखते हुए सानिया मिर्जा बेहद भावुक हो गईं थीं। सानिया अपने इस आखिरी ग्रैंडस्लैम को जातना चाहती थीं।

Advertisement

मेलबर्न के रोड लेवर एरेना में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स में आज शुक्रवार को अपने जोड़ीदार दिग्गज रोहन बोपन्ना के साथ टेनिस कोर्ट में खेल रहीं थीं। उनका मुकाबला फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से साथ था।लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

पूरे करियर में सानिया ने जीते 6 ग्रैंड स्लैम खिताब

अपने आखिरी ग्रैंड स्लेम में खिताब हासिल करने से वे चूकीं तो वे काफी भावुक हो गईं। खेल के बाद उन्होंने कोर्ट में अपना फेयरवेल स्पीच थी। जिसमें उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि मेरा करियर 2005 में मेलबर्न से ही शुरू हुआ था। तब मैंने 18 साल की उम्र में यहां तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स की भूमिका निभाई। 18 साल पहले यह मेरे लिए काफी डरा देने वाला था। लेकिन मुझे यहां बार-बार आने और कुछ टूर्नामेंट जीतने और आप सभी के बीच कुछ शानदार फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला। रॉड लेवर एरिना असल में मेरे जीवन में एक खास जगह लिए हुए है। अपने करियर के अंतिम पड़ाव के लिए इससे बेहतर जगह मैं नहीं सोच सकती।

अपने बेटे के सामने दी आखिरी परफॉर्मेंस

सानिया ने कहा कि रोहन बोपन्ना मेरे पहले मिक्स्ड डबल्स पार्टनर थे। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है। मेरे आखिरी ग्रैंड स्लैम में मेरे साथ खेलने के लिए उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता था। सानिया ने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने बेटे के सामने ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। इस बात के लिए ही मैं आज काफी खुश हूं मेरी आंखों में ये खुशी के आंसू हैं।

बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

सानिया मिर्जा को उनके आखिरी ग्रैंडस्लैम के लिए देश के बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनका जोश बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी हैं रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत बहुत बधाई मेरी प्रिय मित्र सानिया मिर्जा, अपने शानदार करियर के लिए आप एक पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं- एक सुपर अचीवर जिसने दुनिया भर में हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए केवल शुभकामनाएं देता हूं।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूददीन ने कहा कि सानिया मिर्जा के शानदार करियर के लिए बधाई। जैसे ही आप ग्रैंड स्लैम टेनिस से बाहर हुए, आपने कई आकांक्षी खिलाड़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया। बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी सनिया मिर्जा ने अपने पूरे करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। जिसमें तीन महिला डबल्स और 3 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम शामिल हैं। वहीं रोहन  बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है।

.