For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी खोटी

03:11 PM Jan 18, 2023 IST | Mukesh Kumar
sarfaraz khan को नजरअंदाज करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी  चयनकर्ताओं को सुनाई खरी खोटी

Sarfaraz Khan on Venkatesh Prasad : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को नजरअंदाज करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की जमकर आलोचनाओं की है। उन्होंने कहा है कि इस बल्लेबाज को बाहर करना घरेलू क्रिकेट के लिए सही नहीं है। सरफराज खान अभी शानदार फॉर्म में है। हाल ही में मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक ठोका है। उन्होंने 155 गेंदों में 125 रन बनाए है, जो मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन का उनका तीसरा शतक है।

Advertisement

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है कि ‘ तीन ब्लॉकबस्टर घरेलू सीजन के बावजूद टेस्ट टीम में उनका न होना न केवल सरफराज खान के साथ गलत है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के लिए एक निराशाजनक फैसला है।’ पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजन में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने केवल 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1,910 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने 2019-20 सीजन में 6 मुकाबला में 928 रन और 2021-22 सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए हैं। इस सीजन की 8 पारियों में सरफराज खान ने 3 शतकों के साथ 111.20 की औसत से 556 रन बनाए हैं।

जानिए टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को गुवाहाटी में खेला जायेगा। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी और तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक खेला जायेगा और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

.