आज रामनिवास बाग व जेएलएन मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद, इन 10 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
जयपुर। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ के साथ दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है। ऐसे में यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था में विशेष व्यवस्था की है।
इस दौरान रामनिवास बाग के अंदर से संचालित होने वाले सामान्य यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जेएलएन मार्ग पर भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट से रामनिवास बाग तक सामान्य परिवहन बंद रहेगा। रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। वहीं, एसएमएस अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए मरीज और उनके परिजन आ-जा सकेंगे।
सामान्य गाड़ियों के लिए ये रहेगा डायवर्ट रूट
त्रिमूर्ति सर्किल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाला यातायात आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट होगा। सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाला यातायात सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा। न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से आकर रामनिवास बाग में जाने वाले यातायात को एमआई रोड से संचालित किया जाएगा।
भारी वाहन और बसों को किया जाएगा डायवर्ट
आगरा रोड आने-जाने वाली बसें वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, प्रधान वाटिका, बी-2 बाइपास, बी-2 बाइपास चौराहा, जवाहर सर्किल, नंदपुरी तिराहा, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया के नीचे से सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड, गोनेर तिराहा से आगरा रोड पर डायवर्ट होगी। दिल्ली रोड पर बसें सिंधी कैं प से झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, रोड नंबर 14 से एक्सप्रेस हाई-वे, चंदवाजी से आ-जा सकें गी।
अजमेर रोड पर बसें सिंधी कै म्प से वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा,अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा से आ-जा सकें गी। टोंक रोड पर बसें सिंधी कैं प से वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, प्रधान वाटिका, बी-2 बाइपास, बी-2 बाइपास चौराहा से टोंक रोड पर आ-जा सकेगी।
इन 10 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
महाराजा कॉलेज ग्राउंड पार्किंग (रिजर्व), महारानी कॉलेज ग्राउंड पार्किंग (रिजर्व), गोखले हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग (प्रशासनिक अधिकारी, टोंक रोड से प्रवेश), रामनिवास बाग के अंदर जेडीए की भूमिगत पार्किंग (आमजन के वाहन), रामनिवास बाग के अंदर फुटबॉल ग्राउंड में पार्किंग (आमजन के वाहन), रविंद्र मंच के सामने पार्किंग (आमजन के वाहन), उद्योग मैदान में पार्किंग (आमजन के वाहन/बस), इन्वेस्टमेंट ग्राउड (पोलो सर्किल) (आमजन के वाहन/ बस), सेंट्रल पार्क गेट नंबर 3-4 के अंदर पार्किंग (आमजन के वाहन) और चौड़ा रास्ता पार्किंग (रिजर्व)
ये खबर भी पढ़ें:-भजनलाल आज लेंगे CM पद की शपथ, PM समेत 16 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों के CM-डिप्टी सीएम भी आएंगे