For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हरसिंगार का पौधा है मां लक्ष्मी को प्रिय,लाता है सुख-सौभाग्य

माता को हरसिंगार का फूल विशेष प्रिय होता है। देवी लक्ष्मी को हरसिंगार का फूल अर्पित करने से,वे प्रसन्न होती हैं।
04:09 PM Feb 13, 2023 IST | BHUP SINGH
हरसिंगार का पौधा है मां लक्ष्मी को प्रिय लाता है सुख सौभाग्य

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन,सुख-सौभाग्य और एश्वर्य की देवी माना जाता है। पवित्र मन से मां की आराधना करने से जीवन में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है। माता विष्णुप्रिया की पूजा से धन-धान्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी की पूजा में धूप -दीप के साथ पुष्प का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। माता को हरसिंगार का फूल विशेष प्रिय होता है। देवी लक्ष्मी को हरसिंगार का फूल अर्पित करने से,वे प्रसन्न होती हैं। हरसिंगार के फूल से जुड़े कुछ उपाय करने से आर्थिक समस्याऐं दूर होती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-कष्टों के निवारण के लिए करें सहस्त्रनाम मंत्र,संतान प्राप्ति के बन जाते हैं योग

कर्ज से मिलती है मुक्ति

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए हरसिंगार की जड़ को अपनी तिजोरी या पैसा रखने के स्थान पर रख दें ।इसके साथ ही सात हरसिंगार के फूलों को बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें। कुछ
ही दिनों में कर्ज की समस्या का निवारण होने लगेगा।

धन का होता है आगमन

धन प्राप्ति के नये अवसर प्राप्त करने के लिए हरसिंगार के पांच फूल लें ।इन फूलों को सुखा लें। इन सूखे फूलों को एक पीले कपड़े में बांध लें और अपनी तिजोरी में रख लें । ज्योतिष शास्त्र में यह अचूक उपाय माना जाता है।

यह खबर भी पढ़ें:-विजया एकादशी: लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए श्रीराम ने भी रखा था व्रत,अधर्म पर हुई थी धर्म की जीत

बीमारियों को रखें दूर

घर में सुख-सौभाग्य के आगमन के लिए हरसिंगार का पौधा बहुत लाभकारी होता है। किसी भी तरह की बीमारी को दूर रखने के लिए हरसिंगार के पौधे का प्रयोग उत्तम होता है। इसके लिए घर के मंदिर में हरसिंगार का पौधा अवश्य लगाऐं। ऐसा करने से जल्द ही लाभ दिखाई देने लगेगा। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने लगेगें।

.