आज नामांकन पर्चा भरेंगे वैभव, सभा में पहुंचेंगे पूर्व सीएम
Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत गुरुवार सुबह 10 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर जालोर के पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सभा को संबोधित करेंगे। वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, रेवदर विधायक मोतीराम कोली शामिल होंगे।
इनके अलावा सुखराम बिश्नोई, संयम लोढ़ा, रमीला मेघवाल, सरोज चौधरी, लीलाराम गरासिया, पुखराज पाराशर, भंवरलाल मेघवाल, आनंद जोशी, हेम सिंह शेखावत, उम सिंह चांदराई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। नामांकन सभा में शामिल होने के लिए जालोर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-झालावाड़ में जेपी नड्डा ने बोला हमला, कहा…कांग्रेस ने तीन लोक में किया घोटाला
BJP को सबक सिखा देगी जालोर की जनता
वैभव ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला घोषित किया। यहां जिला अस्पताल, फूड पार्क, ट्रोमा सेंटर, 5 कॉलेज बनवाने के काम किए, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार क्षेत्र केविकास केलिए कु छ नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा को लेकर काफी नाराजगी है और आने वाले 26 अप्रैल को यहां की जनता भाजपा को सबक सिखा देगी।
पुष्पवर्षा से किया वैभव का स्वागत
सांचौर क्षेत्रवासियों ने वैभव गहलोत का स्वागत बड़े जोर-शोर से जेसीबी से पुष्पवर्षा कर किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। वैभव को देखने केलिए बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी रहे। यहां सर्वसमाज ने वैभव को समर्थन देने की घोषणा की। वैभव ने इस दौरान फू ल मुक्तेश्वर शिव मन्दिर, प्राचीन गोलासन हनुमान मन्दिर में धोक लगाई तो गमनानी परिवार द्वारा आयोजित गंगाप्रसादी में भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्वविधायक सुखराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग कार्यक्रमों में शामिल हुए।
जनता से संवाद, गोसेवा करने पहुंचे
इससे पहले बुधवार को वैभव गहलोत ने सांचौर विधानसभा के होथीगांव, शिवपुरा, डेडवा, पथमेड़ा, गोलासन, पीर की जाल सहित 20 से अधिक गांवों के लोगों से संवाद किया। वैभव ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह सांचौर जिले के लोगों के हर सुख-दखु में साथ खड़े नजर आएं गे। वैभव पथमेड़ा स्थित विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्रीगोधाम महातीर्थ आनंदवन पहुंचे और वहां गो पूजन कर प्रसादी ग्रहण की। यहां गोशरण नंदरामदास महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-बांसवाड़ा-डूंगरपुर में गठबंधन या फिर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार? कल नामांकन का आखिरी दिन…कहां फंसा है पेच