आयुध चंदा फैक्ट्री में निकली वैकैंसी, किसी भी उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
आयुध निर्माणी चंदा चंद्रपुर में विभिन्न पदों के लिए अप्रैंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आयुध निर्माणी चंदा ने नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयुध निर्माणी चंदा ने स्नातक और तकनीशियन अप्रेंटिस 2023 के तहत कुल 76 पदों (vacancy in ayudha chanda factory) पर वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 30 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 28 मार्च 2023 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। भर्ती से संबधित पात्रता, पदों का विवरण और आयु सीमा का जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 मार्च 2023
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2023
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यानी बिना कोई शुल्क दिए उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे केवल ऑनलाइन आवदेन करने वाले केंडिडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ऑफलाइन आवदेन करने वाले उम्मीदवार को शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
आयुध निर्माणी चंदा अपरेंटिस अधिसूचना 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 वर्ष से लेकर कितनी भी उम्र तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आयु सीमा आयुध (vacancy in ayudha chanda factory) निर्माणी चंदा अपरेंटिस नियमों के अनुसार तय की गई है।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए इस पते पर भेजे आवेदन
आयुध निर्माणी चंदा अपरेंटिस के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र इस पते पर भेजना होगा। महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी चंदा, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) पिन 442501 पर आवदेन पत्र भेजना होगा। इसके लिए दस्तावेज़ सूची नीचे दी गई है।
– पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
– जन्म प्रमाण की तिथि
– शैक्षिक योग्यता की मार्क शीट्स, डिग्री या डिप्लोमा
– श्रेणी प्रमाणपत्र
पदों का विवरण
पद का नाम प्रकार योग्यता पदों की संख्या
स्नातक प्रशिक्षु स्नातक इंजीनियरिंग मैकेनिकल 04
इलेक्ट्रिकल 01
सिविल 01
सामान्य स्ट्रीम बीएससी 20
बीकॉम 10
बीसीए 10
तकनीशियन अपरेंटिस डिप्लोमा धारक मैकेनिकल 26
इलेक्ट्रिकल 02
सिविल 02