होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

PGCIL में ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 मई से पहले करें आवेदन

09:49 AM May 16, 2023 IST | Supriya Sarkaar
Vacancy for the posts of Junior Officer Trainee in pgcil, apply before May 30

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर आई है। बता दें कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए एचआर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती में रुचि रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2023 से शुरू हो गई है, जो कि 30 मई 2023 तक चलेगी। 

उम्मीदवार को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी और आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2023

आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि- 30 मई 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी

आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 300 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी वर्ग के केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है आवेदन 

PGCIL कनिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु (HR) अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 30 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु तय नही की गई है। लेकिन अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इसके अलावा PGCIL जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (HR) भर्ती नियमों के अनुसार आयुसीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

इसी के साथ उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीबीए/बीबीएम/बीबीएस में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि पीजी डिग्री/डिप्लोमा जैसी उच्च शिक्षा योग्यता वाले उम्मीदवारों को इस पद के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है। 

भर्ती की जानकारी 

कुल पद- 48

भर्ती का नाम- PGCIL जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (HR) पात्रता

पद का नाम- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर)

(Also Read- BPSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 4 जून से पहले करना होगा आवेदन)

Next Article