TGT, PGT टीचर के 3120 पदों पर वैकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी, 4 मई से पहले करें अप्लाई
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। झारखंड कर्मचारी चयन बोर्ड में TGT, PGT टीचर्स के पदों पर बंपर निकली है। बोर्ड ने कुल 3120 रिक्त पदों को भरने के लिए (TGT) घोषणा की है। ऐसे में लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता, सैलरी संबधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीएड की डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं से आवेदन पत्र मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 मई से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं। बात करें ऐजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो केंडिडेट के पास बीएड की डिग्री होना आवश्यक है।
कितनी मिलेगी सैलरी
TGT, PGT टीचर्स के पद पर सेलेक्शन होने के बाद केंडिडेट को 47 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक हर माह वेतन मिलेगा। वहीं बात करें सिलेक्शन प्रोसेस की तो इसके लिए सीबीटी मेन एग्जाम पास करना जरूरी है। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर ही चयन होगा।
भर्ती से संबंधित खास बातें
इस वैकेंसी के लिए सभी वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये फॉर्म फीस देनी होगी।
सैलरी- 47 हजार से 1.5 लाख तक
कुल पद- 3120
अंतिम तिथि- 4 मई
(Also Read- Jobs: इन पांच विभागों में निकली भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी, शीघ्र करें अप्लाई)