होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हर शेयर पर 7 बोनस शेयर बांट रही है ये स्मॉलकैप कंपनी, लगातार 4 दिन से लग रहा है अपर सर्किट

11:56 AM Jul 20, 2023 IST | Mukesh Kumar
featuredImage featuredImage

वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज लिमिटेड के शेयरों लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 13 अगस्त 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 62 रुपए के भाव था। जो 20 जुलाई 2023 को बढ़कर 350 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 480% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने निवेशकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 7:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। मतलब कंपनी हर शेयर पर 7 बोनस शेयर देगी। वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज (VR Films and Studios) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट बुधवार 26 जुलाई 2023 फिक्स की है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव

लगातार लग रहा है अपर सर्किट

इस कंपनी के शेयरों में लगातार पिछले 4 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 5 की तेजी के साथ 354.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 305.90 रुपये पर ओपन हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 600 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 163 रुपए है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.29 करोड़ रुपये था और कंपनी को 1.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 46 करोड़ रुपए है।

3 साल में बनाया मालामाल
पिछले तीन साल में वी आर फिल्म्स एंड स्टूडियोज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 अगस्त 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 62 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे, जो 20 जुलाई 2023 को बढ़कर 350 रुपए के पार पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में वो 5.7 लाख रुपए का मालिक होता।