For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

शुरू होने से पहले ही फेल हुआ शहरी ओलंपिक, अब ग्रामीण ओलंपिक के साथ होगा आयोजित

10:59 AM Jan 24, 2023 IST | Supriya Sarkaar
शुरू होने से पहले ही फेल हुआ शहरी ओलंपिक  अब ग्रामीण ओलंपिक के साथ होगा आयोजित

जयपुर। राजस्थान में 26 जनवरी से शुरू होने वाला शहरी ओलंपिक अटक गया है। राजस्थान क्रिड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनियां का एक ट्वीट सामने आया है। जिसने साफ कर दिया गया है कि अब 26 जनवरी को होने वाला शहरी ओलंपिक नहीं होगा। अब शहरी ओलंपिक में देरी होगी। जो साल 2023 में होेने वाले ग्रामीण ओलंपिक के साथ होगा।

Advertisement

जब इस मामले में खेल व युवा मामला विभाग के वित्त सचिव नरेश ठकराल से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं मंगलवार दोपहर में सचिवालय में खेल मंत्री अशोक चांदना प्रेसवार्ता करने वाले थे। जिसमें शहरी ओलंपिक को लेकर स्थिति साफ की जानी थी। सोमवार को पूर्व प्रस्तावित यह प्रेसवार्ता मंगलवार सुबह स्थगित कर दी गई है। वहीं मंगलवार सुबह राजस्थान स्टेट स्पोटर्स कांउसिल की ओर से भी ट्वीट कर साफ कर दिया गया है कि अब शहरी ओलंपिक ग्रामीण ओलंपिक के साथ होंगे।

कृष्णा पूनियां ने किया यह ट्वीट

कृष्णा पूनियां ने ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि आज विधानसभा में जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से अनुरोध किया था कि राजीव गांधी शहरी और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक साथ में कराया जाएं। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं। इस शहरी और ग्रामीण ओलंपिक को बड़ी धूम धाम से करवाएंगे। और एक बार पुन: हर गांव, हर ढाणी और हर शहर खेलेगा।

यह रहे फेल होने के कारण

शहरी ओलंपिक के फेल होने के कारण यह रहे कि अब तक करीब आठ लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं ग्रामीण ओलंपिक में करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं शहरी ओलंपिक को लेकर अब तक अधूरी तैया​रियां की गई। ऐसे में शहरी ओलंपिक का ग्रामीण ओलंपिक की तरफ सफल नहीं होना माना जा रहा था। इसके बाद सीएम गहलोत ने भी माना कि शहरी ओलंपिक को ग्रामीण ओलंपिक के साथ ही कराया जाना चाहिए। ताकी यह भी अपना विश्वस्तरीय रिकॉर्ड बना सके।

(Also Read- Rajasthan Assembly Budget Session : दूसरे दिन भी सदन में हंगामे के आसार, बेरोजगार करेंगे विधानसभा का घेराव)

.