होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

UPSC Prelims Exam 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आज, 5 IAS अधिकारियों की लगाई विशेष ड्यूटी

08:48 AM May 28, 2023 IST | Supriya Sarkaar
reet exam

UPSC Prelims Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आज देशभर में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का संचालन दो पारियों में की किया जाएगा। बता दें कि 5 दिन पहले (23 मई) को UPSC 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं आज सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इतना हीं नहीं परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं। 

दो परियों में होगी परीक्षा 

परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:20 से शुरू होगी। 9 बजकर 20 मिनट के बाद छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2:20 से शुरू होगी। 2 बजकर 20 मिनट के बाद छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर जाकर गाइडलाइन्स पढ़ सकते हैं। बता दें कि आयोग की ओर से परीक्षा सेंटर पर जानें से पहले दिल्ली पुलिस की एडवायजरी का https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Delhi_Police_advisory_270523.pdf लिंक भी जारी किया है।

परीक्षा में ध्यान रखने वाली बातें 

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना जरूरी है।

इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना होगा।

छात्र केंद्र पर अपने साथ केवल बॉल पेन लेकर जा सकते हैं। 

परीक्षा केंद्र पर छात्रो को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। 

साथ ही छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और किसी प्रकार के गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पटना में 91 केंद्रों पर होगी परीक्षा 

आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन में बिहार की राजधानी पटना में किया जा रहा है। जहां 91 परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में देशभर के कुल 44 हजार 56 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए पटना में 5 IAS अधिकारी लगाए गए हैं।

(Also Read- रोशन मीणा ने 3 बार जीता सिविल सर्विस परीक्षा का किला, हौसलों से ऐसे पाई सफलता)

Next Article