For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

UPSC Civil Service 2023: सिविल सर्विसेज के 1105 पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें आवेदन की अंतिम तिथी

07:14 PM Feb 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
upsc civil service 2023  सिविल सर्विसेज के 1105 पदों के लिए होगी परीक्षा  जानें आवेदन की अंतिम तिथी

नई दिल्ली। यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विसेज और फॉरेस्ट सर्विसेज में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के तहत 1105 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

Advertisement

अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना जरूरी…

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसी के साथ ही अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखें।

आयु सीमा…

यूपीएससी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क…

इस भर्ती परीक्षा में अप्लाई करने के लिए सामन्य वर्ग, ओबीसी, EWS के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीएच को निशुल्क आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग के माध्यम से इसका पेमेंट कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती…

संघ लोक सेवा आयोग इस रिकक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1105 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करेगा। इनमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

ऐसे करें अप्लाई…

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक सर्च करें।
यूपीएससी आईएएस और आईएफएस के लिए आवेदन प्रक्रिया को दो भागों में पूरा करना होगा।
पहले भाग में, मूल विवरण प्रदान करें और फिर छवि विनिर्देश, शुल्क भुगतान, सुधार आदि के लिए जरूरी निर्देश पढ़ें।
‘सबमिट’ पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का चयन करें।
अंत में आपके आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

.