होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

किशनगढ़ में देवनारायण जयंती पर हंगामा, डीजे बजाने पर टोका तो भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

अजमेर जिले के किशनगढ़ में शनिवार को उस समय बवाल मच गया जब भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
04:55 PM Jan 28, 2023 IST | Anil Prajapat

अजमेर। प्रदेशभर में आज गुर्जरों के लोक देवता भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन, देवनारायण जयंती पर अजमेर जिले के किशनगढ़ में शनिवार को उस समय बवाल मच गया जब भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में डीजे बजाने की बात पर माहौल गरमा गया और गुर्जर समाज के लोगों व प्रशासन के बीच जमकर तकरार हुई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर गुस्साई भीड़ को तितर-बितर कर दिया। अभी क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता मौजूद है।

दरअसल, हुआ यूं कि देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की ओर से शोभायात्रा शनिवार सुबह सावंतसर स्थित गुर्जर छात्रावास से शुरू हुई। इस दौरान गुर्जर समाज के महिला-पुरुष जुलूस में नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा मुर्दा गली, मुख्य बाजार, पेट्रोल पंप होते हुए देव डूंगरी मंदिर पहुंची।

पुलिस ने रोका तो भीड़ ने किया पथराव

लेकिन, बीच रास्ते में एक डीजे शामिल किया गया। डीजे बजने पर पुलिस ने रोका तो भीड़ ने आपा खो दिया और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। बाद में गुर्जर समाज के लोगों ने बीच-बचाव कर युवकों को समझाया और मामला शांत कराया।

पुलिस बोलीं-नहीं थी डीजे बजाने की परमिशन

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए देव सेना के युवा अध्यक्ष गणेश गुर्जर ने मीडिया को बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली जा रही थी। तभी रास्ते में कोई डीजे लेकर आ गया। जब पुलिस ने उसे रोका तो मामूली विवाद हो गया। हालांकि, आपसी समझाइश के बाद मामला शांत कर दिया है। वहीं, सीओ मनीष शर्मा ने कहा डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी। डीजे बजाने पर जब टोका तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है।

Next Article