अलवर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा, पार्षद प्रतिनिधि और उपखंड अधिकारी के बीच हुई तनातनी
अलवर। बानसूर पंचायत समिति सभागार में चेयरमैन नीता मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्डों की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि तथा उपखंड अधिकारी के बीच कहासुनी को लेकर तनातनी देखने को मिली।
नगर पालिका की बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पालिका चेयरमैन तथा उपखंड अधिकारी उठकर जाने लगे तो पार्षदों ने हंगामा कर दिया। उसके बाद उपखंड अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे। इसी दौरान एक पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा कहासुनी को लेकर उपखंड अधिकारी से तनातनी हो गई। वहीं पार्षदों ने मामले को शांत करवाया।
इस दौरान पार्षद बबलू वाल्मीकि ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बानसूर में हो रहे सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाई जा रही है। जिसका सबूत नगरपालिका के अधिकारियों को देने के पश्चात भी अधिकारी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी सफाई ठेका निरस्त करने की भी मांग उठाई। पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा ने बताया कि सभी आरोप निराधार है और सड़क निर्माण में अगर कोई भी कमी पाई जाती है तो उसकी जांच की जाएगी।