For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

RSSB कार्यालय के बाहर REET अभ्यर्थियों का हंगामा, मुख्य परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ाने की उठा रहे मांग

02:29 PM Jan 27, 2023 IST | Jyoti sharma
rssb कार्यालय के बाहर reet अभ्यर्थियों का हंगामा  मुख्य परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ाने की उठा रहे मांग

आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय के बाहर  कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने REET लेवल-1 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन देने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल ये वो अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा में आवेदन करने से छूट गए हैं। बोर्ड ने फॉर्म भरने की तारीख 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक थी। यह परीक्षा 48000 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि  हाईकोर्ट ने केवल याचिकाकर्ताओं को ही 28 से 30 जनवरी तक मुख्य परीक्षा मे आवेदन करने का  मौका दिया हैं। लेकिन अब आवेदन करने से  वंचित कई अभ्यर्थी बोर्ड से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

सर्वर में समस्या के चलते नहीं कर भर पाए फॉर्म

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे आवेदन की आखिरी तारीख से कुछ दिन पहले ही ऑफिशियल सर्वर में समस्या आ रही थी।  जिसके चलते वे फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। कई अभ्यर्थी तो ऐसे थे जिन्होंने आवेदन फीस समय पर जमा भी करा दी थी, लेकिन सर्वर की खामी के चलते 10 दिन बाद वापस आ गई और उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया। इससे उनके लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। अब आवेदन से वंचित रहे युवाओं ने शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सहित कई दूसरे जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या सुनाई है।इसके अलावा कई स्टूडेंट्स  ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी अपडेट नहीं  करने का  भी आरोप लगाया है।

25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक होगी परीक्षा

बता दें कि REET लेवल-1 की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी। पहले इसकी ताऱीख 28 फरवरी थी, लेकिन इसमें एक दिन और बढ़ाते हुए 1 मार्च को भी परीक्षा  का शेड्यूल किया गया है। इस परीक्षा को सिर्फ STC पास किए हुए अभ्यर्थियों ही देंगे। जिन्हें कक्षा 1 से 5 वीं तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा 48000 पदों पर भर्ती के लिए की जा रही है।

(इनपुट- श्रवण भाटी)

.