UPPSC ने निकाली भर्ती, 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कई पदों पर भर्ती निकाली है। UPPSC ने कंबाइंड रीडर और प्रिंसिपल डायरेक्ट को पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए (UPPSC) आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए 17 मार्च 2023 से आवेदन शुरू हो गए थे। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 है। उम्मीदवार इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए योग्यता, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, और वेतन संबंधी सभी जानकारियां नीचे दी गई है।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 14
पाठक अगड़ तंत्र एवं विधि आयुर्वेद,S-09/02- 01
रीडर क्रिया शरीर, S-09/03- 03
पाठक शल्य तंत्र, स-09/04- 01
पाठक रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, स-09/05- 04
पाठक द्रव्य गुण, स-09/06- 04
प्राचार्य (एलोपैथी), S-08/01- 03
शैक्षिक योग्यता
सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास 7 साल के अनुभव के साथ आयुर्वेद की डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि प्राचार्य पद के लिए उम्मीदवार के पास 10 साल का अनुभव और साथ ही एमडी या एमएस की डिग्री होनी आवश्यक है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल 2023
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि- 15 अप्रेल 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
आवेदन फीस
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रूपये फीस देनी होगी। एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 65 रूपये फीस देनी होगी। पीएच वर्ग के उम्मीदवार को 25 रूपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। वहीं ऑफलाइन भुगतान के लिए ई चालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा का निर्धारण UPPSC विभिन्न पद प्रत्यक्ष अधिसूचना 2023 के अनुसार 01 जुलाई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। वहीं मुख्य पद के लिए 50 से 62 वर्ष की उम्र के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।