इस सस्ते स्टॉक को खरीदने की मची लूट, 20% का अपर सर्किट, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा शेयर
गुरूवार को ओसवाल ग्रीनटेक शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक पेनी शुक्रवार को 20 फीसदी की तेजी के साथ 37.65 रुपए पर बंद हुआ है। एक दिन पहले की क्लोजिंग 31.45 रुपए के मुकाबले शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। ट्रेडिंग और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी कंपनी ओसवाल ग्रीनटेक का यह शेयर 20 मार्च 2023 को 16.96 रुपए के 52 वीक को टच किया था।
यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की सूचना
दिसंबर 2023 तक ओसवाल ग्रीनटेक में प्रमोटर्स की साझेदारी 64.34% थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 35.66% की थी। प्रमोटर्स में अरुण ओसवाल के पास सबसे ज्यादा 5,15,44,618 शेयर थे। यह 20.07 फीसदी के बराबर है। वहीं ओसवाल एग्रो मिल्स लिमिटेड के पास 11,36,47,217 शेयर थे। यह प्रमोटर ग्रुप की 44.25 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इस शेयर ने कब कितना रिटर्न दिया
एक सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स की तुलना यह शेयर 25.26 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इस साल अब तक 40.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। महीनेभर की अवधि का रिटर्न करीब 50 फीसदी का रहा है। सालभर में इस शेयर ने 68% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 19 मई 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 22.50 रुपए था, जो वर्तमान में बढ़कर 37.65 रुपए पर पहुंच गया है।