For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आज या कल सीएम गहलोत से मुलाकात कर सकते हैं उपेन यादव, RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने खत्म कराया था अनशन

11:25 AM Mar 10, 2023 IST | Jyoti sharma
आज या कल सीएम गहलोत से मुलाकात कर सकते हैं उपेन यादव  rtdc चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने खत्म कराया था अनशन

जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज या कल मुलाकात हो सकती है, जिसमें वे बेरोजगारों की 21 सूत्रीय मांगों समेत आरपीएससी के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज मामले पर भी बातचीत कर सकते हैं। इस मुलाकात के दौरान उपेन यादव अपनी मांगों को और समझौतों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।

Advertisement

RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने खत्म कराया था अनशन

बता दें कि बीती देर रात आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने SMS अस्पताल पहुंचकर उपेन यादव का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात का भरोसा दिलवाया, जिसके बाद उपेन यादव ने अपना अनशन खत्म किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात संभावित है। इस मुलाकात के बाद 30 मार्च को अपने गांव चले जाएंगे क्योंकि उनकी बहन की शादी है जिसमें उन्हें बहुत सारा काम करना है। इसके बाद उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया।

बेहद गंभीर हो गई थी उपेन की हालत

गौरतलब है कि उपेन यादव की हालत कल बेहद गंभीर हो गई थी, शाम होते-होते तो उन्होंने बोलना भी बंद कर दिया था। वे बस बिस्तर पर पड़े हुए थे लेकिन इलाज नहीं ले रहे थे। हालत गंभीर देखते हुए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर देर रात SMS अस्पताल पहुंचे, उन्होंने यहां उपेन यादव की हालत देखी, उनसे बातचीत की, उन्हें सीएम अशोक गहलोत से मिलने का भरोसा दिलवा कर उनका जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

संघर्षशील नेता हैं उपेन यादव

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि उपेन यादव एक संघर्षशील नेता हैं। यह उनकी मांगे हैं, मैं उन्हें सीएम अशोक गहलोत के पास आज या कल लेकर जाऊंगा। यह इनके मुद्दे हैं जिन का सम्मानपूर्वक समाधान होना चाहिए, क्योंकि वह बेरोजगारों की मांगों को, उनकी आवाज को समय-समय पर बुलंद करते रहे हैं, उनके हक के लिए लड़ते रहे हैं।

.