होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

केंद्रीय मंत्री मेघवाल पहुंचे भीलवाड़ा, PM मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित भीलवाड़ा दौरे की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज शाम 4 बजे बैठक लेंगे।
12:03 PM Jan 19, 2023 IST | Anil Prajapat

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित भीलवाड़ा दौरे की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज शाम 4 बजे बैठक लेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल गुरुवार सुबह 7:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद यहां से सड़क मार्ग से होते हुए भीलवाड़ा पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल भीलवाड़ा के आसींद में आज शाम 4 बजे होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पीएम मोदी के भीलवाड़ा दौरे की तैयारियों पर चर्चा होगी।

इससे पहले मेघवाल दोपहर 1 बजे मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण स्थली जाएंगे। शाम को बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मेघवाल भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से रवाना होकर शाम 6 बजे उदयपुर स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शुक्रवार सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री मेघवाल हिरण मगरी के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम जाएंगे और यहां आयोजित रोजगार मेले में शामिल होंगे।

बैठक में गुर्जर समाज के प्रतिनिधि होंगे शामिल

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री मेघवाल आज होने वाली बैठक में भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिले के गुर्जर समाज के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद एक और बैठक आयोजित होगी। जिसमें बूंदी, जयपुर, कोटा, भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली, झालावाड़ जिले के गुर्जर समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

28 जनवरी को भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

बता दें कि भीलवाड़ा के आसींद में स्थित मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण का एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तैयारियों में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को अपने भीलवाड़ा दौरे के दौरान आसींद की मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण का कॉरिडोर बनाने का ऐलान कर सकते है। पीएम मोदी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव में शामिल होंगे।

Next Article