केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का जयपुर दौरा, कहा दोषियो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जयपुर दौरे पर थे. सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद दिल्ली लौटते वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान से युद्ध कोई विकल्प नहीं होना चाहिए.
लेकिन घटना के बाद जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह की गई है. अगर पाक अब भी अपनी भाषा और रवैया नहीं बदलता तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे. किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. देश और दुनिया इस आतंकवादी हमले की निंदा कर रहे है.
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने कहा कि हर किसी के अपने विचार हो सकते हैं. लेकिन हमने जो कदम उठाए, उसमें कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है. युद्ध की बात हमने नहीं की. लेकिन यदि सीमा पार करने की कोशिश की गई, तो हम किसी को बख्शेंगे नहीं. अगर कोई हम पर छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा