For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का जयपुर दौरा, कहा दोषियो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

03:40 PM Apr 29, 2025 IST | Ashish bhardwaj
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का जयपुर दौरा  कहा दोषियो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जयपुर दौरे पर थे. सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद दिल्ली लौटते वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान से युद्ध कोई विकल्प नहीं होना चाहिए.

Advertisement

लेकिन घटना के बाद जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह की गई है. अगर पाक अब भी अपनी भाषा और रवैया नहीं बदलता तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे. किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. देश और दुनिया इस आतंकवादी हमले की निंदा कर रहे है.

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने कहा कि हर किसी के अपने विचार हो सकते हैं. लेकिन हमने जो कदम उठाए, उसमें कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है. युद्ध की बात हमने नहीं की. लेकिन यदि सीमा पार करने की कोशिश की गई, तो हम किसी को बख्शेंगे नहीं. अगर कोई हम पर छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा

.