For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Union Budget 2023 : बजट को लेकर ये बोला विपक्ष तो टैक्स स्लैब पर बोले लोग- 'चूना लगा दिया...'

03:57 PM Feb 01, 2023 IST | Jyoti sharma
union budget 2023   बजट को लेकर ये बोला विपक्ष तो टैक्स स्लैब पर बोले लोग   चूना लगा दिया

आज मोदी सरकार ने अपना पांचवा और इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। लेकिन इस बजट में सबसे ज्यादा चर्चा इनकम टैक्स स्लैब में हुए बदलाव की ही हो रही है। आम लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो दूसरी तरफ विपक्ष ने बजट को साल 2023 का एक और छलावा करार दिया है। आपको बताते हैं कि इस बजट को लेकर नेताओं  से लेकर आम लोगों ने क्या-कुछ कहा।

Advertisement

अधिकतर लोग टैक्स स्लैब पर ही बात कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे अच्छा बताया है तो कुछ ने इसकी आलोचना की है। दूसरी तरफ कुछ लोग मजेदार मीम्स भी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि नई स्लैब में 7 लाख तक की आय को टैक्स फ्री बताया है लेकिन सेक्शन 80C को देखें तो…चूना लगा दिया।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए बजट ‘घायल’ कर देने वाला है।

वहीं एक यूजर ने 7 लाख  से ज्यादा की इनकम पर एक बेहद मजेदार मीम ट्वीट किया है।

कई यूजर्स ने शेयर किए बजट पर मजेदार मीम्स

एक यूजर ने बजट को लेकर बेरोजगारों की प्रतिक्रिया मीम के जरिए पोस्ट की है।

एक यूजर ने आदिवासियों, हॉस्टल, ग्रीन एनर्जी को लेकर मीम शेयर किय़ा।

कॉमर्स स्टूडेंट ने बजट को अच्छे से समझा है..

जब पता चले कि 7 लाख रुपए तक इनकम टैक्स वाली छूट सिर्फ नई रेजिम के लिए है..

इधर विपक्ष ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट को चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है, देश को ध्यान में रखकर नहीं। मोदी सरकार ने भयंकर बेरोजगारी का कोई हल नहीं ढूंढा। इधर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार ने 100 प्रतिशत सांसद दिए हैं फिर भी बजट में उनके साथ ठगी की गई।

तो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा कि बजट को एक लाइन में समझा जाए तो हीरा सस्ता, आटा महंगा। TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव तो कर दिया लेकिन यह बताएं कि गरीबों, बेरोजगारों और किसानों को उन्होंने क्या दिया।

आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बजट कुछ भी नहीं है सिर्फ पूंजीपतियों की लूट को आसान कर दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बजट में किसानों को ठगा गया है।

इस बार किसानों को बजट में अपने लिए कुछ राहत की उम्मीद थी जो कि धरी रह गई। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाता है, इसने सिर्फ चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने का काम किया है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बजट प्रदेश के लिए घोर निराशाजनक रहा।राजस्थान राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजना ERCP को राष्ट्रीय दर्जा देने की हमारी वाजिब मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किये जाने से प्रदेशवासियों को निराशा हुई है।

.