Under 19 Women's WC 2023: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
Under 19 Women’s World Cup 2023: अंडर 19 महिला विश्व कप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 27 जनवरी को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त इंग्लैंड से होगी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज एकतरफा अंदाज में हराया और सुपर सिक्स के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड से ऊपर शीर्ष पर रहा।
अंडर 19 महिला विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। बता दें कि यूएई पर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन बांग्लादेश की नेट रन रेट मामले में ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया से आगे नहीं पहुंच पाया। भारतीय महिला टीम ग्रुप एक में टॉप पर रहा।
29 जनवरी को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला
दोनों सेमीफाइनल के विजेता टीमों के बीच रविवार के दिन फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड को हराकर टॉप स्थान हासिल किया है। बता दें कि सुपर सिक्स राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 87 रनों पर सिमेट दिया था। लेकिन अलगे मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जिससे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह सुनिश्चित हुई है।