For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नहर में गिरी बेकाबू बोलेरो, बेटे को सकुशल बाहर निकाला, पिता की तलाश में जुटी SDRF की टीम

राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के खाजूवाला गांव में एक बेकाबू बोलेरो कैंपर नहर में जा गिरी।
11:13 AM Feb 15, 2023 IST | Anil Prajapat
नहर में गिरी बेकाबू बोलेरो  बेटे को सकुशल बाहर निकाला  पिता की तलाश में जुटी sdrf की टीम

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के खाजूवाला गांव में एक बेकाबू बोलेरो कैंपर नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त बोलेरो में पिता-पुत्र सवार थे। सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पुत्र अशरफ खान को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम अभी अशरफ खान के पिता की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसा छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के आरडी 560 के पास हुआ। जब बोलेरो कैंपर में सवार होकर बुधवार सुबह सड़क मार्ग से जा रहे थे। तभी बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर आईजीएनपी नहर में जा गिरी। हादसे में बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही छतरगढ़ थानाधिकारी जय बादू पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी चला रहे अशरफ खान को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया है। फिलहाल, गोताखोरों की टीम पिता बशीर खां की लगातार तलाश में जुटी हुई है। लेकिन, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद बेटे अशरफ खान को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया है और उसके पिता की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। छतरगढ़ थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।

.