होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Umran Malik ने फेंकी 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद, तोड़ डाला खुद का रिकॉर्ड

12:56 PM Jan 11, 2023 IST | Mukesh Kumar

Umran Malik Record : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और अपने एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 14वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल किया। उन्होंने अपने 8 ओवरों में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बुमराह को पीछे छोड़ते हुए उमरान ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
हाल ही में उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह 153.6 किमी प्रति घंटे को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20ई में 155 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी और भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे, आज अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने आईपीएल सीजन 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी की है। टीम इंडिया की जीत के बाद उमरान मलिक ने कहा है कि मैंने छह मुकाबले खेले हैं, मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैदान सपाट था, मैंने मोहम्मद सिराज भाई, शमी भाई से बातचीत की, मेरी गति का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए था। बता दें कि विराट कोहली ने 45वें एकदिवसीय शतक और कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल के अर्धशतक ने भारत को पहले मुकाबले में श्रीलंका पर 67 रन से जीत दिलाई और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Next Article