For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब UMANG App पर Aadhaar कार्ड से जुड़ी ये चार सर्विस भी घर बैठे ले सकेंगे

केन्द्र सरकार ने अब UMANG App से जुड़े स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चार नई सर्विसेस लॉन्च की हैं।
10:25 AM Sep 11, 2022 IST | Sunil Sharma
अब umang app पर aadhaar कार्ड से जुड़ी ये चार सर्विस भी घर बैठे ले सकेंगे

केन्द्र सरकार ने अब UMANG App से जुड़े स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चार नई सर्विसेस लॉन्च की हैं। इन सर्विसेज के जरिए आधार कार्ड धारक यूजर विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े काम घर बैठे करवा सकेंगे। इस संबंध में भारत सरकार ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि उमंग ऐप पर My Aadhaar के लिए नागरिक-केन्द्रित सेवाओं की एक नई सीरिज जोड़ी गई है। अधिक जानकारी के लिए यूजर UMANG App डाउनलोड कर सकते हैं अथवा 97183-97183 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

Advertisement

UMANG App से जुड़ी ये 4 नई सर्विसेज

सरकार के Digital India ट्वीटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के अनुसार 4 नई सर्विसेज जो उमंग ऐप से जोड़ी गई हैं, इस प्रकार हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल ऐप से कहीं भी कर सकेंगे Covid 19 टेस्ट, पैसे भी खर्च नहीं होंगे

पहली – वेरिफाई आधार : इस सर्विस के जरिए यूजर अपने आधार का स्टेट्स चेक कर सकेंगे।
दूसरी – यूजर अपने एनरोलमेंट और अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेट्स भी चेक कर सकेंगे।
तीसरी – यूजर अपने आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल को भी वेरिफाई कर सकेंगे।
चौथी – इस ऐप के जरिए यूजर अपने आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी को जान सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उमंग ऐप को भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया गया था। इस ऐप के जरिए यूजर्स को बहुत सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ घर बैठे दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर को उमंग ऐप इंस्टॉल करके उस पर लॉग इन करना होता है। लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक या वेरिफाई होना चाहिए। वर्तमान में उमंग ऐप के जरिए निम्न सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकता है।

  • आधार कार्ड डाउनलोड करना
  • ऑफलाइन e-KYC करना
  • ईआईडी/आधार नंबर प्राप्त करना
  • वर्चुअल आईडी जनरेट करना
  • आधार वेरिफाई करना
  • Email तथा मोबाइल नंबर वेरिफाई करना
  • ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री
  • बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करना
  • पेमेंट हिस्ट्री चेक करना
  • इनरोलमेंट और अपडेट स्टेटस चेक करना

.