होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश के 17 शहरों में आवासीय योजना की लॉन्च

01:48 PM Mar 01, 2023 IST | Jyoti sharma

जयपुर। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आज 17 शहरों में आवासीय और व्यवसाय की योजनाओं के लॉन्चिंग की है जिसमें 17 आवासीय और एक व्यवसाय योजना शामिल है इनमें 4500 से ज्यादा आवास और 132 शोरूमों से जुड़ी स्कीम हैं। इन योजनाओं की लॉन्चिंग के दौरान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की शानदार योजनाओं के तहत बन रहे आवास

इस कार्यक्रम के दौरान शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना में 576 आवासों का कब्जा दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 4500 आवास भी लगभग तैयार हो चुके हैं। धारीवाल ने कहा कि कोरोना के बावजूद सरकार ने प्रदेश के छोटे 15 शहरों में 3000 आवास बनाकर कब्जा देने का रिकॉर्ड भी कायम किया है।

योजना को लेकर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शहर में आवास बनाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में एकमात्र व्यवसाय योजना के तहत जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीनवुड शॉपिंग आर्केड व्यावसयिक योजना तैयार होगी।

इन शहरों में बनेंगे आवास

इसके अलावा आवासी योजना के तहत जयपुर की प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288,अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के हिरण मगरी में 24, भीलवाड़ा के पटेल नगर 41, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, हनुमानगढ़ में 504, बूंदी के लाखेरी में 317, आबूरोड में 189, टोंक के निवाई में 77, चूरु में 10, धौलपुर में 45, भिंडर में 22, सलूंबर में 27, शाहपुरा में 83, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवास बनेंगे।

बैंक देगा 90% तक का लोन

अरोड़ा ने कहा कि आवासन मंडल पहली बार निजी क्षेत्र की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 BHK लग्जरी फलैट्स की योजना लेकर आया है। जिसमें गेटेड कम्युनिटी, लैंडस्केपिंग, क्लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी बिजली का प्रबंध है। इसके लिए उपभोक्ताओं के लिए बैंकों को तरफ से 90 प्रतिशत तक लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह आवाज खरीदने में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

Next Article