For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

उदयपुर में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, बच्चों की मदद से शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

12:33 PM Jan 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal
उदयपुर में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट  बच्चों की मदद से शव को दफनाया  पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला कर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने अपने अपने दो बेटों की मदद से घर के आगे गड्ढा खोदकर पति के शव को दफना दिया। यह घटना जिले के परसाद थाना इलाके की है। पुलिस ने अरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया। वहीं, नाबालिग बेटों की पुलिस तलाश कर रही है।

Advertisement

परसाद थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि प्रार्थी हरीश पिता भीमा मीणा निवासी खरबर ए फला हदात ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरीश ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर से उसका बड़ा भाई रुपलाल मीणा पिता भीमा मीणा उम्र 49 साल घर पर नजर नहीं आया। इस बारे में जब भाभी शारदा से पूछा। जिस पर शारदा ने पति के बाहर मजदूरी पर जाने बताया और रुपलाल मीणा से संपर्क नहीं होना बताया। कई दिनों तक जब भाई की कोई खबर नहीं मिली तो हरीश ने अपनी भाभी के साथ थाने में पहुंचकर भाई की गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद से हरीश लगातार अपने भाई रुपलाल को ढूंढता रहा, लेकिन कहीं भी उसका कोई पता नहीं चला।

इस दौरान सोमवार को रुपलाल के खेत की मेड में बदबू आने पर हरीश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मेड से पत्थरों को हटाकर देखा, जहां इंसान की खोपड़ी का कंकाल और कुछ हड्डियां दिखाई दी। इस पर पुलिस और परिजनों ने शारदा से पूछताछ की तो वह बिना कुछ बताए मौके से भागने लगी। पुलिस को शारदा पर शक और उससे पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या करने की वारदात कबूल किया। आरोपी शारदा ने अपने नाबालिग बेटों की मदद से घर के बाहर ही गड्ढा खोदकर शव को दफन करने की बात कही।

25 दिसंबर को की थी पति की हत्या…

पुलिस पूछताछ में आरोपी शारदा ने बताया कि उसका पति रूपलाल शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। 25 दिसंबर को भी वह शराब के नशे में घर पर आया और दोनों के बीच घरेलू बात पर विवाद हो गया। इस दौरान आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से अपने पति पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने अपने पति की लाश को ठिकाने लगाने की योजना तैयार की। उसने अपने दोनों लड़कों की मदद से रात के समय घर के बाहर गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद वारदात का खुलासा ना हो इसके लिए पत्नी ने अपने बच्चों की मदद से कुछ दिन पहले घर के बाहर से शव को कहीं और छिपाने की योजना बनाई। शारदा ने गड्ढा खोदा और वहां दफनाए अपने पति का सिर और शव कुछ हिस्से को खेत की मेड के पास पत्थरों के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में दोनों नाबालिग बेटों की तलाश कर रही है।

.