Udaipur Voilence: चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में, स्कूलों के लिए ये बड़ा निर्देश
उदयपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में धारदार वस्तुएं और हथियार लाने पर रोक लगा दी है।
01:27 PM Aug 17, 2024 IST | Digital Desk
Udaipur Voilence: उदयपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में धारदार वस्तुएं और हथियार लाने पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब स्कूलों में विद्यार्थियों के बैग की जांच की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को आदेश जारी किए।
Advertisement
आदेश की प्रति स्कूलों में लगाएं
शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान इसकी जानकारी दें और अभिभावक-शिक्षक बैठक में भी इस बारे में चर्चा करें। अभिभावकों से भी अपील की गई कि वे समय-समय पर अपने बच्चों के बैग की जांच करें।