For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 थानों के 500 पुलिस अफसर और जवानों ने 139 बदमाशों को पकड़ा

04:23 PM Mar 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  12 थानों के 500 पुलिस अफसर और जवानों ने 139 बदमाशों को पकड़ा

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों के खेमों में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस के 12 थानों के 500 जवनों की 100 टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 139 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। रविवार को उदयपुर जिले में उदयपुर जिला पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए।

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को पकड़ने के लिए एएसपी चंद्रशील ठाकुर के नेतृत्व में 12 थानों की 100 टीमें बनाई गई थी। पुलिस की इन टीमों ने रविवार सुबह जिले भर में बदमाशों के खेमे में दबिश दी।

इस कार्रवाई में जिले के समस्त थाना अधिकारी समेत करीब 500 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस की टीमों ने सुबह 5 से लेकर शाम 5 बजे तक शहर में अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। गठित टीमों द्वारा 12 थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर ओर हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई की दौरान कुल 139 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना सूरजपोल में 19, अम्बा माता में 28, सवीना में 20, हिरण मगरी में 13, गोवर्धन विलास में 12, नाई मे 10, सुखेर, प्रतापनगर और भूपालपुरा में 9-9, धान मंडी में 5, हाथीपोल में 4 और घंटाघर में 1 सहित कुल 139 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इनके नाम नहीं बताए। एसपी शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत 10, एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत एक-एक कार्रवाई की गई। इसके अलावा 7 वारंटी भी पकड़े गए हैं। जिला पुलिस समय-समय पर बदमाशों खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी।

.