For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

उदयपुर एयरपोर्ट एक बार फिर शीर्ष पर, CSS ने जारी किये आकड़े

02:11 PM Jul 07, 2025 IST | Ashish bhardwaj
उदयपुर एयरपोर्ट एक बार फिर शीर्ष पर  css ने जारी किये आकड़े

राजस्थान के खूबसूरत पर्यटक और ऐतिहासिक शहर उदयपुर का एयरपोर्ट एक बार फिर शीर्ष पर आ गया है. उदयपुर के एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2025 (Customer Satisfaction Survey 2025) में देश में पहला स्थान मिला है. उदयपुर ने एक साल के अंतराल के बाद फिर से यह उपलब्धि हासिल की है. यह सर्वे देश के छोटे हवाई अड्डों के बारे में कराया जाता है जहां 20 लाख से कम यात्री आवागमन करते हैं. इस बार ऐसे 60 नॉन-मेट्रो एयरपोर्ट में उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा. उदयपुर के अलावा मध्य प्रदेश और खजुराहो के भी एयरपोर्ट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे.

Advertisement

पिछले साल पिछड़ गया था उदयपुर
पिछले वर्ष उदयपुर इस सर्वेक्षण में करीबी अंतर से पहले नंबर से दूर रह गया था. उदयपुर एयरपोर्ट ने 2024 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में दूसरा और इसके बाद साल की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

लेकिन इससे पहले उदयपुर एयरपोर्ट ने लगातार तीन बार नंबर वन रहकर हैट्रिक लगाई थी. उदयपुर एयरपोर्ट इससे पहले के सालो में भी कई बार नंबर वन रह चुका है जिनमें 2020, 2021 और 2022 के साल शामिल थे.

.