For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

U19 Women's T20 World Cup 2023: भारत ने यूएई को 122 रन से हराया, शेफाली ने खेली तूफानी पारी

10:47 AM Jan 17, 2023 IST | Mukesh Kumar
u19 women s t20 world cup 2023  भारत ने यूएई को 122 रन से हराया  शेफाली ने खेली तूफानी पारी

U19 Women’s T20 World Cup 2023 : अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया है। भारतीय महिला टीम ने यूएई को 122 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 97 रन की बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा (78) ने बनाए। इनके अलावा श्वेता सहरावत (74) और रिचा घोष (49) रनों की आक्रमण की पारीयां खेली थीं।

Advertisement

शेफाली वर्मा ने खेली 78 रनों की तूफानी पारी
कप्तान शेफाली वर्मा ने यूएई के खिलाफ 78 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने 229 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 34 बॉल में 78 रन बना डाले। इस पारी में 4 छक्के और 12 चौके भी लगाए। उन्होंने ओपनर श्वेता सेहरावत के साथ 51 गेंदों पर 111 रनों की बड़ी साझेदारी की। इनके अलावा श्वेता सहरावत (74) और रिचा घोष (49) रनों की शानदार की पारियां खेली।

UAE की खराब शुरूआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरूआत बहुत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम ने कप्तान तीर्था सतीष 16 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। यूएई की और से सबसे ज्यादा रन माहिक गौर (26) ने बनाए। इनके अलावा लावन्या केनी ने भी 24 रनों का सहयोग दिया। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यूएई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 97 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने की कमाल की बॉलिंग
यूएई के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शबनम, टिटास सधु, मन्नत कश्यप और पार्शवी चोपड़ा ने 1-1 विकेट लिया। उन्होंने यूएई टीम के बल्लेबाजों को लास्ट ओवर तक बांध कर रखा। संयुक्त अरब अमीरात को 20 ओवर में केवल 97/5 तक सीमित कर दिया।

.