For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे युवक

08:15 PM Mar 03, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत  खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे युवक

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां, तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने दोनों शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है। कार सवार चार युवक खाटूश्याम बाबा के दर्शन करके गुजरात लौट रहे थे। यह हादसा मांगलियावास थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे संख्या 8 पर हुआ।

Advertisement

मांगलियावास थाने के एएसआई छोटूराम ने बताया कि अजमेर से ब्यावर की ओर जा रही कार ने सराधना तालाब की पाल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद कार ने हाईवे पर काम कर रही दो महिला श्रमिकों को टक्कर मारी। हादसे में घायल जनता पत्नी रामपाल और भंवरी पत्नी तेजा को 108 एम्बुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां, इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को सौंपा…

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने कार ड्राइवर की धुनाई कर डाली और इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं हादसे के कारण मौके पर जाम भी लग गया। जिसे एएसआई भगवान सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने खुलवाया और आवागमन सुचारू किया।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा!

पुलिस के सूत्रों की मानें तो संभवतया हादसा चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ है। चालक को झपकी लगते ही कार अचानक डिवाइडर पर चढ़कर महिलाओं को कुचल दिया। हालांकि अभी तक हादसा होने का कारण सामने नहीं आ सका है।

.