For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कोटा में बदमाश से भिड़ीं सास-बहू, अकेली देखकर चेन लूटने आया, बचाने आई सास तो धक्का देकर भागा

11:55 AM Jun 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal
कोटा में बदमाश से भिड़ीं सास बहू  अकेली देखकर चेन लूटने आया  बचाने आई सास तो धक्का देकर भागा

कोटा। राजस्थान में कोटा में लूट की नियत से आए बदमाशों से 2 महिलाएं सड़क पर भिड़ गई। लेकिन, बदमाश दोनों को महिलाओं को धक्का देकर साथी के साथ बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया। यह घटना कोटा के महावीर नगर इलाके की है। वारदात की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों महिलाओं ने जवाहर नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

जवाहर नगर थाने के सीआई वसुदेव ने बताया कि महावीर नगर-1 निवासी प्रियंका डागा (30) ने शिकायत दर्ज करवाई है। प्रियंका डागा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह इलाके में ही स्थित हनुमान मंदिर में अपनी सास सरोज डागा (53) के साथ दर्शन के लिए गई थी। शाम करीब 7 बजे प्रियंका अपनी सास के साथ मंदिर से लौट रहे थी।

घर से थोड़ी दूर मोड़ से पहले एक युवक मेरे बराबर चलने लगा। कुछ ही दूर चलने पर अचानक युवक ने प्रियंका का मेरा गला दबा दिया और चेन तोड़ने लगा, लेकिन मैंने चेन को पकड़ लिया। बदमाश के चेन तोड़ते हुए देख मेरी सास भी वहां आ गईं और बदमाश को पकड़ने लगीं। इस पर बदमाश दोनों सास-बहू से हाथपाई करने लग। जब मेरी सास ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया तो उसने उन्हें धक्का दे दिया और चेन खींच कर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। महिला के सास के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। चेन खींचने से मेरी हथेली और गर्दन पर चोट आई।

मुझे धक्का देकर गिराया और चेन तोड़ ली

सास सरोज (53) ने बताया कि जिस समय ये वारदात हुई उस समय सब लोग घर के अंदर थे। पूरी गली सुनसान थी। जैसे ही मैं चिल्लाई तो मेरी आवाज सुनकर इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिस जगह वारदात हुई, उसके सामने मेस चलता है। वारदात के समय वहां कोई नहीं था। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसमें वारदात नजर आ रही है।

पुलिस के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सामने आया कि बदमाश वारदात से पहले इलाके में रेकी कर रहे थे। वारदात के समय गली सुनसान थी। ऐसे में बदमाशों ने यहां वारदात करना चुना। इसके बाद वे आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे। ऐसे में सास-बहू जब मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं तो बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया।

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें…

वारदात के बाद पार्षद विनय डैनी ने बताया कि इसी इलाके में पहले भी तीन बार चेन लूट की घटनाएं हो चुकी है। इलाके में दो पार्क हैं, जहां पर नशेड़ी और असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं। ये भी आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैं। मंगलवार को हुई वारदात के बाद मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज देखे। बार-बार इलाके में ही वारदात हो रही है। ऐसे में पुलिस से मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।

.