उदयपुर में नाले में नहाने गई दो बहनें, दोनों पानी में डूबी, एक की मौत
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हो गया। नहाने गई दो बहनें नाले में डूब गई। पानी में डूबने से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना उदयपुर जिले के कोटडा क्षेत्र के भियाटा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, भियाटा गांव निवासी जोशी पुत्र बाबू बुंबरिया की दो बेटियां ममता (9) और सीनू (7) शनिवार को अपने घर के पास नाले में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान दोनों नदी में गिर गई।
पानी में डूबने लगी तो दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगी। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को पानी से बाहर निकाला। जहां ममता की पानी में डूबने से मौत हो गई।
वहीं सीनू को कोटडा सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। सूचना पर तहसीलदार मंगलाराम मीणा, एएसआई शांतिलाल भी सीएचसी पहुंचे जहां से सीनू को एंबुलेंस से उदयपुर के लिए रवाना किया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट-धीरज रावल)