होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Ajmer : दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का हुआ आगाज, अब तक 30 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 18 हजार रोजगार के अवसर, कल आएंगे सीएम गहलोत

01:33 PM Apr 20, 2023 IST | Jyoti sharma

Ajmer : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सोच के साथ संभाग स्तरीय दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का गुरूवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित खेल मैदान में आगाज हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा उमड़े। अब तक 30 हजार से अधिक के रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। कल शुक्रवार को जॉब फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आना भी प्रस्तावित है।

60 हजार कंपनियां देंगी 18 हजार से ज्यादा नौकरी

RSLDC की एमडी रेणू जयपाल ने बताया कि मेगा जॉब फेयर का आज आगाज हो गया है। जॉब फेयर को लेकर युवा काफी उत्साहित हैं और फेयर में उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में वह जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं उद्घाटन के बाद ढ़ाई से तीन हजार लोगों की उपस्थिति फेयर में 60 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं, जो 18 हजार से अधिक को जॉब के अवसर उपलब्ध कराएंगी।

उन्होंने कहा कि आशार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया आसान और सहज ढंग से करवाई जा रही है। फेयर में महिला आशार्थियों के लिए अलग से विशेष इंतजाम किया गया है। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को भी व्यवस्थित तरीके से इंटरव्यू प्रक्रिया कर ज्यादा से ज्यादा योग्य आशार्थियों को नौकरी मुहैया कराने के निर्देश दिए।

ये कम्पनियां ले रही हैं भाग

एमडी रेणु जयपाल ने बताया कि जॉब फेयर में सुधीर पॉवर लिमिटेड, जेटेक्ट इण्डिया लिमिटेड, वी5 गलोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, डीमार्ट-क्वेस कॉर्प लिमिटेड, दिगम्बर केपफिन लिमिटेड, ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड, ओएसीस हुमन रिसोर्स, आनंद एनवीएच प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, एक्सीलेण्ट ग्रुप, मेडी फार्मा ऑनेक्ट, स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेंशिएल लिमिटेड, अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, एचडीबी फाईनेंशिएल सर्वीस, आईआईएफएल समस्त फाइनेंस लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, राजरे सेक्योरेक्स प्राइवेट लिमिटेड, सुगम्या फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सवे ग्रुप यहां पर भाग ले रही हैं।

इनक अलावा वेस्टर्न हुमन रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड, नमदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, कारवेल हॉम हेल्थ सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, पेटम, सेलस मेडीकेर प्राइवेट लिमिटेड, चोइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, एल एण्ड टी फाइनेंस सर्विस, सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, लक्ष्मी इण्डिया फाइनलेसकेप प्राइवेट लिमिटेड, चिटेक एचआर सॉल्यूशन, सीएमएस इनफो सिस्टम लिमिटेड, फ्यूजन बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, डॉटस्टार्क टेक्नोलॉजी एलएलपी, टेक्सवे गु्रप, टीमएचआर, त्रिमूला ग्रुप ऑफ कम्पनीज, अपगार्ड एज्यूकेशन प्राईवेट लिमिटेड, वी5 गलोबल प्राइवेट लिमिटेड एवं वीवन इण्डिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी फेयर में भाग ले रही हैं।

( रिपोर्ट- नवीन वैष्णव)

Next Article