होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अलवर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

12:49 PM Apr 11, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सरकारी कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट की मौत हो गई। यह हादसा मालाखेड़ा के निकट मालीवास गांव में सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस ने पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है।

मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को मालीवास गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखलाल यादव की के रूप में हुई। मृतक सुखलाल यादव अलवर के मालाखेड़ा के सरकारी कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर है।

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं हादसे के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर के परिचित संजय चौधरी ने बताया कि सुखलाल यादव पावटा जयपुर के निकट ठीकरिया गांव के रहने वाले हैं। सुखलाल पहले बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में लेक्चरर थे। करीब डेढ़ साल से मालाखेड़ा राजकीय कॉलेज में बतौर सहायक प्रोफेसर लगे थे। वे मालाखेड़ा में ही किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। परिवार गांव में रहता है।

Next Article