टोंक की जुड़वा बहनों ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बनी राष्ट्रीय चैंपियन
टोंक । राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली दो जुड़वा बहनों ने पूरे देश और अपने शहर का नाम रोशन किया है। जिले की पीपलू तहसील के एक छोटे से गांव अलीमपुरा की रहने वाली जुड़वा बहनों ने ताइक्वांडो की सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन SG पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में हुआ था।
इस ताइक्वांडो की सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में दोनों बहनों ने अलग-अलग भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इसी के साथ दोनों ने न सिर्फ अपने जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि अंडर 17 आयु वर्ग में (44 किलो भार) के साथ अभिक्षा चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं अरिशा चौधरी ने अंडर 17 आयु वर्ग (42 किलो वर्ग) में गोल्ड मेडल जीता है। इस तरह दोनों ने राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल किया है।
यहां से हुई ट्रेनिंग
दोनों बहनें करीब 6 साल से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही हैं। वे स्कूल में अपने टीचर रोहित शर्मा से ट्रेनिंग लेती हैं, तो वहीं और निजी तोर पर एंजेल ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही है। बता दें कि दोनों बहनें खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी होमनहार हैं। दोनों बहनों में अरीक्षा छोटी है और अभिशा बड़ी। दोनों 11 वीं कक्षा में पढ़ती है।
पिता का क्या कहना है
इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद बालिकाओं के पिता राजवीर चौधरी बहुत खुश है। वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। वे और उनकी पत्नी दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर है। उन्होंने बताया कि उनके 3 लड़कियां हैं, जिनमें 2 बहनें अभिक्षा सिंह चौधरी और अरिशा सिंह चौधरी जुड़वा हैं। दोनों बहनें दिल्ली के कोलंबिया कॉन्वेंट इंस्टीट्यूट गाजियाबाद में पढ़ती हैं।
2000 प्रतियोगियों ने लिया था भाग
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक हुआ था। यह प्रतियोगिता एस जी पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद में हुई थी। जहां ताइक्वांडो खेल की सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हुई थी। इसमें पूरे देश के सीबीएससी के 8 जोन से चयन होकर करीब सभी भार वर्ग और आयु वर्ग के 2000 प्रतियोगियों ने भाग लिया था।