होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सीकर में बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत

12:22 PM Feb 16, 2023 IST | Sanjay Raiswal

सीकर। राजस्थान के सीकर में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीकर के एसके हॉस्पिटल भिजवाया।

वहीं एक गंभीर घायल को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दादिया थाना थाना क्षेत्र में हुआ। बस में सवार बाराती पिपराली से झाझड़ जा रहे थे। इसी बीच रघुनाथगढ़ में भैंरूजी स्टैंड के पास ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश (12) निवासी झाझड़, जिला झुंझुनूं और रामेश्वर (65) की मौत हो गई।

वहीं मुकेश, प्रकाश और अंकित घायल हुए। अंकित के गंभीर होने के चलते इलाज के लिए उसे जयपुर रेफर किया गया है। दो घायलों का इलाज सीकर के एसके हॉस्पिटल में ही जारी है। हालांकि पुलिस को यह पता नहीं लग पाया है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने मृतकों के शवों को एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक रामेश्वर मिस्त्री का काम करते थे। रामेश्वर के दो बेटे हैं। वहीं लोकेश के पिता मणिराम विदेश में नौकरी करते हैं। लोकेश का भाई अंकित भी इस हादसे में गंभीर घायल हुआ हुआ है। पुलिस ने मृतक के पिता मणिराम को बेटे लोकेश की मौत की सूचना दे दी है। मृतक रामेश्वर के बेटे शेखर ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने पर खड़ा करवाया गया है।

Next Article