होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

झालावाड़ में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटी की मौत, दामाद घायल

07:15 PM Dec 12, 2023 IST | Sanjay Raiswal

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में मंगलवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार लोग एमपी के राजगढ़ से कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर भालता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के साथ घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अकलेरा अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। यह हादसा एनएच 52 पर अकलेरा क्षेत्र के भोपाल मार्ग पर सरडा जोड़ के पास दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ।

भालता थानाधिकारी अमरनाथ योगी ने बताया कि एमपी के राजगढ़ जिले के हारना गांव का रहने वाला युवक दिनेश (30) अपनी सास शीलाबाई (50) और साली राधाबाई (20) को बाइक से कामखेड़ा बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहा था। तभी सरहदी से सरड़ा जोड़ के बीच एनएच 52 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दामाद दिनेश घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर भालता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के साथ घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अकलेरा अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

भालता थाना पुलिस ने घायल दिनेश के पर्चा बयान लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पर्चा बयान के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की गई। ट्रक की तलाश की जा रही है।

Next Article